Spread the love

रूद्रपुर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के सफल संचालन हेतु जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में त्रिस्तरीय पंचायत हेतु स्थापित निर्वाचन कंट्रोल रूम, डाटा मैनेजमेंट सेल तथा शिकायत प्रकोष्ठ का औचक निरीक्षण किया। उन्होने निरीक्षण के दौरान शिकायत पंजिका अद्यतन पायी गयी। जिलाधिकारी ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन से संबधित निर्वाचन आयोग को प्रेषित की जाने वाली समस्त सूचनाओं को ससमय प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि कन्ट्रोल रूम के टेलीफोन नम्बर 05944-250250, 250719, 250500, 250222 व टॉल फ्री नम्बर 1077 के साथ ही मोबाईल नम्बर 9412088410 है निर्वाचन व आपदा से सम्बन्धित शिकायत/जानकारी प्राप्त की जा सकती है।निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी कौस्तुभ मिश्र अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, सहायक नोडल अधिकारी कन्ट्रोल रूम उमाशंकर नेगी जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जमील, अपर संाख्यिकीय अधिकारी कमलेश कुमार, रोशन लाल, लेखराज सागर आदि उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page