Spread the love


रुद्रपुर के हल्द्वानी रोड टांडा जंगल में सड़क किनारे अज्ञात लाश मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैली। सूचना पर पुलिस के अधिकारी पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेजा है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर थानाध्यक्ष पंतनगर सुंदरम शर्मा को रेंजर ने सूचना दी कि डिमरी ब्लाक प्लांट 19 टांडा जंगल सड़क किनारे लाश पड़ी है। सूचना पर पुलिस के अधिकारियों को मिली। जंगल में लाश मिलने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। मौके पर एसपी क्राइम, एसपी सिटी, सीओ पंतनगर भी पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का मुआयना किया। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जा रहा है शव जंगल में सड़क किनारे पड़ा हुआ था और चादर से ढका हुआ था, मृतक के गले में रस्सी के निशान है। ऊधम सिंह नगर जिले की एसपी क्राइम निहारिका तोमर का कहना है कि मृतक के गले में निशान हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए है।

You cannot copy content of this page