गदरपुर । किसान सेवा सहकारी समिति के जमीन के पास एक व्यक्ति द्वारा कथित रूप से अतिक्रमण किया जा रहा है इसका किसानों ने विरोध किया इसकी शिकायत पूर्व में किसानों द्वारा तहसीलदार और गदरपुर एसडीएम को भी की गई थी । प्रशासन द्वारा जांच के लिए दो सदस्यी कमेटी मौके पर पहुंची और सोसाइटी प्रबंधक से नक्शे और जमीन के अभिलेखों की जानकारी ली।
किसानों ने भी इस समय पहुंचकर कथित कब्जे का विरोध किया किसानों ने बताया कि यहां पर कब्जा किया जा रहा है जिसका हम लोग विरोध करते हैं
इस मौके पर अपर जिला सहकारी अधिकारी उधम सिंह नगर बलराज सिंह राज ने बताया कि शिकायत हमारी संस्था द्वारा की गई थी इसकी जांच के लिए आज दो पटवारियों की टीम मौके पर पहुंची है हमने सभी कागज उपलब्ध करवा दिए हैं ।
पटवारी इंदु भट्ट ने कहा कि हम लोग जांच कर रहे हैं और जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपेंगे।
इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान कनकटा गुरमीत सिंह ने कहा कि आज दो सदस्य टीम पहुंची थी किसानों ने एक व्यक्ति द्वारा जो अतिक्रमण किया जा रहा है उसका विरोध किया है और समिति की जमीन को हम हर हाल में अतिक्रमण से मुक्त करवाएंगे किसी का कब्जा नहीं होने देंगे , इस मौके परअपर जिला सहकारी अधिकारी बलराज सिंह संगम हुड़िया, सज्जाद हुसैन ,संदीप सिंह, गुरमीत सिंह, हरलोक नामधारी, सुखविंदर सिंह,,बलविंदर सिंह, गुरबाज सिंह ,भगवान सिंह, सर्बजीत सिंह मौजूद थे ।








