गदरपुर । देवउठनी एकादशी एवं खाटू श्याम बाबा के जन्मोत्सव को श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वाधान में धूमधाम से मनाया गया। नगर के बुध बाजार स्थित सनातन मंदिर परिसर में बने विशाल हॉल में बाबा श्याम के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वाधान में विशाल भंडारे एवं श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया। संकीर्तन में सैकड़ों श्याम प्रेमियों को बाबा के जन्मोत्सव की बधाई देते हुए श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा आयोजित श्री श्याम संकीर्तन में बरेली नाथ नगरी से आई भजन प्रवाहिका आयोजिका अरोड़ा द्वारा भक्तों को भजनों पर नाचने झूमने पर मजबूर कर दिया बाबा श्याम के जन्मोत्सव की खुशी हर शाम प्रेमी के चेहरे पर नजर आ रही थी । श्री श्याम मित्र मंडल के प्रधान सेवादार विजय अनेजा ने बताया कि आज के दिन बाबा श्याम के मंदिर का जीणोद्धार हुआ था और बाबा श्याम को सिंहासन पर विराजमान किया गया था। तब से आज के दिन को ही बाबा के जन्मोत्सव के रूप में हर श्याम प्रेमी मानता है देवउठनी एकादशी वर्ष की सबसे महत्वपूर्ण एकादशी है जिसमें बाबा श्याम की असीम कृपा से हर श्याम प्रेमी की मन चाही इच्छा पूर्ण होती है। उन्होंने देशभर के श्याम प्रेमियों को श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से बाबा के पावन जन्मोत्सव की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। बाबा श्याम के जन्मोत्सव के उपलक्ष में आयोजित संकीर्तन में पहुंचे विधायक अरविंद पांडे का श्याम मित्र मंडल ने सम्मान किया। साथ ही विधायक द्वारा बनाए गए विशाल हॉल की सराहना करते हुए उनको धन्यवाद किया ।इस मौके पर सेवादार सचिन बत्रा,संदीप बत्रा,रोहित सुदामा, कपिल चंद्रा,राहुल चंद्रा,रोहित कंबोज,मनीष फुटला,संजय ठुकराल,योगेश छाबड़ा,शोभित हुड़िया,गोल्डी गाबा,वेद बजाज,राकेश भुड्डी,राजकुमार भुड्डी,जीतू गंगवार,गौरव तेजवानी,केशव कुमार,लविश गाबा,महक चौधरी,नरेश पसरीचा,यशपाल गुम्बर,शंटी कालड़ा,साहिल नारंग,अंकुश अनेजा,रोबिन गाबा,निखिल मुंजाल,नितिन मुंजाल,रजत गाबा,विक्की भुसरी,मुकेश चावला,संजीव कुमार,सावन गुम्बर,चिराग अनेजा,सचिन गाबा,यश कालड़ा सहित तमाम श्याम प्रेमी उपस्थित रहे ।











