
गदरपुर। जीएसटी विभाग की टीम द्वारा व्यापारियों की समस्याओं को देखते हुए बुधवार को अनाज मंडी स्थित बी डी कैफे के प्रांगण में कैंप लगाया गया । लंबे समय से जीएसटी को लेकर व्यापारियों में अनेकों तरह के भ्रम व अफवाहें चल रहीं थीं, जिसको लेकर बुधवार को व्यापार मंडल की टीम द्वारा जीएसटी विभाग को बुलाकर पुरानी अनाज मंडी में एक कैंप लगाया गया जिसमें जीएसटी विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर गौरव कुमार पंत द्वारा अपनी टीम के साथ व्यापारियों की समस्याएं सुनी वही जीएसटी संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई। इस दौरान गौरव कुमार द्वारा बताया गया कि जीएसटी रजिस्ट्रेट व्यापारी को 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी मिलता है वहीं अगर व्यापारी को अगर अपना व्यापार बढ़ाना है तो उन्हें बैंक से लोन मिलने में भी आसानी होती है। उन्होंने बताया कि अगर व्यापारी सरकारी विभागों को कोई सामग्री सप्लाई करता है तो उसका जीएसटी रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य हैं। वहीं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व व्यापारियों द्वारा जीएसटी विभाग की टीम को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़ द्वारा बताया गया कि व्यापारियों को जीएसटी संबंधित कई प्रकार की समस्याएं हो रही थी इसके निराकरण के लिए जीएसटी कैंप लगाकर उन्हें अधिक से अधिक जानकारी देकर जीएसटी संबंधी समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया गया है । इस दौरान असिस्टेंट कमिश्नर संदीप सिंह, व्यापार मंडल महामंत्री संदीप चावला,कोषाध्यक्ष राहुल अनेजा, रिक्कू भुसरी,आशु अनेजा,अक्षय डुमरा,ज़ीशान व अंकुश आदि लोग उपस्थित रहे।








