Spread the love

उत्तरकाशी मोरी जखोल-फिताड़ी मोटर मार्ग में एक वाहन रूपिन नदी में गिर गया। वाहन दुर्घटना की सूचना मिलतेे ही जिलाधिकारी ने रेस्क्यू टीम को घटनास्थल के लिए रवाना करने के निर्देश दिए थे। वाहन में सिर्फ ड्राइवर ही था जिसका रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल दिया गया है।

जिलाधिकारी ने रेस्क्यू टीम को घटनास्थल के लिए रवाना करने के निर्देश दिए। घटना के बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम में इस गाड़ी के बाहर चालक को आ रही खबरों के अनुसार सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। बताया जाता है कि इससे वाहन चालक राजू नाम का है जिसे रेस्क्यू टीम ने निकाल लिया है।

सिलाई बैंड भूस्खलन की सर्च एवं रेस्क्यू अभियान एवं जखोल-फिताड़ी मोटर मार्ग में वाहन दुर्घटना में रेस्क्यू एक व्यक्ति को सकुशल बचाया गया।

You cannot copy content of this page