गदरपुर/किला खेड़ा(संवाददाता देवेंद्र सिंघ एवं नरेश सिंह)गुरु नानक देव जी के 554 प्रकाश पर्व को समर्पित कार्यक्रमों के अंतर्गत विभिन्न शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में श्री अखंड पाठ सहित शब्द कीर्तन, प्रभात फेरिया और कथा विचारों के अलावा गुरु के लंगर अटूट संचालित किए गए वहीं गुरुद्वारा सिंघ सभा केला खेड़ा में गुरु नानक जयंती पर हेड ग्रंथी भाई कुलदीप सिंह जी ने सतगुरु नानक प्रगटिया तथा नानक दुनिया कैसी होई सालिक मित ना रहेयो कोई शब्द कीर्तन किया उनके साथ भाई मनप्रीत सिंह, सहजपाल सिंह,कीरत सिंह ने कीर्तन मैं सहयोग किया । इस मौके पर गुरु सिंह सभा किला खेड़ा प्रबंध कमेटी अध्यक्ष परमजीत सिंह,अजीत सिंह, अमृतपाल सिंह, सुखविंदर सिंह, डॉ,मनोहर सिंह,नरेश सिंह आदि मौजूद रहे ।
वही ग्राम मढ़ैयाहट्टू में भी गुरुद्वारा शहीद सिंह साहब में भी गुरु नानक जयंती पर गुरबाणी पाठ कीर्तन एवं लंगर का आयोजन किया गया इस मौके पर मुख्य सेवादार भाई दिलबाग सिंह,रागी चरणजीत सिंह,करण सिंह,सतविंदर सिंह,फौजा सिंह, अर्श आदि सहित भारी संख्या में संगत शामिल रही ।इधर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा गदरपुर में रागी भाई अशोक सिंह, कथावाचक भाई राजेंद्र सिंह तथा गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा गुरबाणी कीर्तन एवं कथा के माध्यम से संगत को निहाल किया गया, कविश्री जत्था भाई गुरनाम सिंह द्वारा गुरु नानक देव जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालकर उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया गया । इस मौके पर भारी संख्या में संगत ने सहभागिता की । वहीं ग्राम केशवगढ़,सूरजपुर, अलख देवा, कनकटा, सकैनिया, गुरुनानकपुर, मुकुंदपुर सहित अनेकों ग्रामों में गुरु नानक जयंती पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम एवं गुरु के लंगर आयोजित किए गए ।









