
गदरपुर। नगर के एक युवक द्वारा धनवान लोगों के कूटरचित तरीके से आय प्रमाणपत्रों के आधार पर आरटीई में बच्चों का दाखिला कराने वालों की जांच की मांग की गई है।
उनका कहना है कि अगर निष्पक्ष जांच की जाएगी तो आधे से ज्यादा लोगों के प्रमाणपत्र खारिज हो जाएंगे। सिनेमा रोड गदरपुर निवासी राजेंद्र सिंह ने बीईओ गदरपुर को पत्र सौंपा गया। उनका कहना था कि धनवान लोगों ने कर्मचारियों से मिलीभगत कर फर्जी आय प्रमाणपत्रों के आधार पर अपने बच्चों का आरटीई में प्रवेश कराया है। उन्होंने ऐसे बच्चों का आरटीई में दाखिला कराने वाले अभिभावकों की आय की जांच की मांग की है ।
उन्होंने आरोप लगाया कि धनवान लोगों ने गरीब लोगों के हकों पर डाका डाला है। बीईओ सावेद आलम का कहना था कि शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है। पत्र को एसडीएम को भेज दिया गया है और आय प्रमाणपत्रों की जांच की मांग की गई है।








