रुद्रपुर में आज महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय पंडित राम सुमेर शुक्ल जी की जयंती के अवसर पर प्रातः 11:00 बजे माननीय श्री अश्वनी चौबे जी केंद्रीय मंत्री भारत सरकार एवं माननीय श्री भगत सिंह कोश्यारी जी पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड पंडित राम सुमेर शुक्ल जी की प्रतिमा (निकट रोडवेज बस स्टैंड रुद्रपुर) पर माल्यार्पण करेंगे। कार्यक्रम में जानकारी देते हुए पूर्व विधायक की इच्छा राजेश शुक्ला द्वारा बताया गया कि उनके पिता श्री राम सुमेर शुक्ला जी की जयंती का कार्यक्रम प्रतिवर्ष बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है इसी सापेक्ष में आज भी यह कार्यक्रम होना सुनिश्चित हुआ है सभी से उन्होंने उपरोक्त कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए अपील भी की है।








