रुद्रपुर। जगतपुरा के ट्रांसफार्मर वाली गली में स्थित लंबे समय से स्थापित चंदू मेडिकल के संस्थापक राम मूर्ति लाल जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में समस्त क्षेत्रवासियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही पर्वतीय जन कल्याण समिति के द्वारा उनके मेडिकल पर उनके जन्मदिन को बड़े ही प्यार व सम्मान के साथ मनाया गया साथ हि उन्हें सम्मानित कर दीर्धायु की कामना भी की गयी श्री राम मूर्ति लाल जी ने केक काटकर जन्मदिन को सेलिब्रेट किया और अभी का आभार भी प्रकट किया। वहीं पर्वतीय जनकल्याण समिति के संस्थापक दीवान सिंह रेस्वाल ने उनकी दीर्घायु के लिए भगवान बद्री विशाल के चरणों में विनती की लोग इस अवसर पर गंगा सिंह कोश्यारी,विधान पांडे, योगेश पंडित, दीवान सिंह चीलवाल, मोहन नेगी, कुशल चंद्र, आदि लोग उपस्थित रहे।










