Spread the love


काशीपुर 21 जून 2025 आज भारतवर्ष में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देशवासियों के द्वारा जगह जगह उत्साहपूर्वक आयोजन किये गया। इस अवसर पर निरंकारी मिशन के सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से 2015 से निरंतर निरंकारी भवनों पर आज के दिन शिविर लगाए जाते हैं। आज भी लगभग 1000 से अधिक मिशन की सभी ब्रांचो में इन शिविरों का आयोजन किया गया। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के द्वारा वन वर्ल्ड,वन हेल्थ के अनुसार यह आयोजन किए जाते रहे हैं। इसमें यही संदेश संत निरंकारी मिशन के द्वारा दिया गया कि हमें शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए जोर दिया जाता है और हम सभी यही संकल्प लें समय समय पर हम इस प्रकार के आयोजनों का लाभ उठा सकें तथा आध्यात्मिक विचारधारा के साथ-साथ हम भक्ति की भावनाओं में भी स्वयं को स्वस्थ रखें ।
आज काशीपुर में भी पटेल नगर स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में यह शिविर लगाया गया जिसमें लगभग 100 भाई बहनों ने मिलकर प्रातः 7:00 बजे से मिशन के कुशल प्रशिक्षकों बहन पूनम मेहता और बहन कृष्णा देवी की देखरेख में प्रशिक्षण लिया। सर्वप्रथम प्रार्थना करके इस आयोजन को प्रारंभ किया गया। स्थानीय ब्रांच मुखी राजेंद्र अरोड़ा द्वारा अंत में प्रशिक्षकों एवं उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया। और सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज का संदेश दिया कि हम सभी ने तन से स्वस्थ रहने के लिए योग प्रशिक्षणों की तरफ अपना ध्यान रखना है! जहां हमारा मन स्वस्थ रहेगा,तन स्वस्थ रहेगा तो उससे सारा जीवन भी सहज जीवन के रूप में होगा। एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य की थीम पर आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। योग भारतवर्ष की प्राचीन परंपरा की अमूल्य देन है जिससे कि तनाव मुक्त जीवन जीने की शक्ति भी प्राप्त होती है। प्रशिक्षकों के द्वारा भी योग की महत्व बताते हुए यही समझाया गया कि या तो दवाई चला लो या खुद को चला लो। इस अवसर पर मुरादाबाद क्षेत्र के क्षेत्रीय संचालक प्रवीण अरोड़ा भी उपस्थित रहे। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के द्वारा समय समय पर रक्तदान शिविर स्वच्छता अभियान सिलाई कढ़ाई केंद्र और तरह-तरह से अनेक प्रकार की सामाजिक गतिविधियों को किया जाता रहा है। यह समस्त जानकारी निरंकारी मीडिया प्रभारी प्रकाश खेड़ा द्वारा दी गई।

You cannot copy content of this page