Spread the love

उत्तराखण्ड के कैबिनेट मंत्री व ऊधम सिंह नगर जिले के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल के कार्यकाल पूरा होने पर रुद्रपुर पहुंचकर भाजपा के जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इन 11 वर्षों में देश ने हर क्षेत्र में अभूतपूर्व तरक्की की है और पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की राह पर अग्रसर है।प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने कहा “9 जून 2024 को नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। कुछ लोगों को लगता था कि गठबंधन सरकार होने से निर्णय लेने में दिक्कत होगी, लेकिन पीएम मोदी ने इसे गलत साबित किया। ऑपरेशन सिंदूर जैसे बड़े फैसले लिए गए, जीएसटी कलेक्शन बढ़ा और बुनियादी ढांचे का कोई भी काम नहीं रुका। यह पीएम मोदी के मजबूत नेतृत्व का परिणाम है। कहा इन 11 सालों में सड़क, रेल, हवाई अड्डे और अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में तेजी आई, जिससे देश की तस्वीर बदली है। उन्होंने कहा “पहले अनाज गोदामों में सड़ता था और लोग भूखे मरते थे, लेकिन पीएम मोदी ने गरीबों तक मुफ्त अनाज पहुंचाया। पहले लोग पैसे की कमी से इलाज नहीं करा पाते थे, लेकिन आयुष्मान भारत योजना से गरीबों को मुफ्त और बेहतर चिकित्सा सुविधा मिली।” गणेश जोशी के कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड से विशेष लगाव है इसी कारण प्रधानमंत्री ने अपने 11 वर्ष के कार्यकाल में उत्तराखंड के लिए कई योजनाएं केंद्र से दी हैं और सड़कों को भी बेहतर बनाने का काम किया है साथ ही कई बार प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड का दौरा भी किया।

You missed

You cannot copy content of this page