Spread the love

शुक्रवार को सोशल मीडिया पर रुद्रपुर विधायक को जूता दिखाने के साथ ही अपशब्दों का इस्तेमाल करने और धमकी देने के मामले में सितारगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज हो गया है। पुलिस ने रुद्रपुर के इंद्रा कॉलोनी निवासी भाजपा के जिला महामंत्री विकास सागर की तहरीर पर केस दर्ज किया गया बीते कल सोशल मीडिया पर 22 मिनट की एक वीडियो वायरल हुई थी। वीडियो में अपने आप को भीम आर्मी का कार्यकर्ता बता रहे युवक ने रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा को जूता दिखा रहा था साथ ही अपशब्दों का इस्तेमाल कर कर रहा था, युवक ने सिस्टम, सरकार, सीएम पर भी सवाल उठाए थे। यह वीडियो शोसल मीडिया पर खूब चर्चा में रही थी।इधर शनिवार को मामले में रुद्रपुर के इंद्रा कालौनी निवासी विकास सागर ने सितारगंज पुलिस को तहरीर सौंपकर सितारगंज निवासी सतेन्द्र कुमार नामक युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की,पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा कि पुलिस आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर सकती है। वही मामले में सतेन्द्र उसके साथियों द्वारा आज सितारगंज में रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा का पुतला भी दहन किया गया और फिर से अपशब्दो का प्रयोग भी किया गया , बरहाल पुलिस ने मामले को गहनता से लेते हुए सत्येंद्र कुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है।

You cannot copy content of this page