Spread the love

काशीपुर ऊधम सिंह नगर बकरा ईद का पर्व नजदीक है ऐसे में प्रतिबंधित मांस की बिक्री बढ़ जाती है, उसी की रोकथाम के लिए जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में गौ संरक्षण स्क्वायड टीम ने एक घर में ढाई क्विंटल प्रतिबंधित गौमांस के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। टीम ने यह कार्यवाही आईटीआई थाना क्षेत्र में की है जिसके बाद तस्करों में हड़कंप मच गया है।दरअसल किच्छा स्थित कुमाऊं की गौ संरक्षण स्क्वायड टीम को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि काशीपुर में बकरीद से पूर्व भारी मात्रा में प्रतिबंधित गौमांस सप्लाई करने के लिए तस्करी कर लाए जाने की सूचना मिली। सूचना पर टीम ने आईटीआई थाना क्षेत्र के जसपुर खुर्द क्षेत्र की पाकीजा कॉलोनी में स्थित सरफराज के घर में छापा मारा, जहां ढाई कुंतल मास के साथ पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा के मोहल्ला कुरेशियान के रहने वाले मतीन, अकबर अली और शोएब सहित सभी चारों को गिरफ्तार कर लिया और आईटीआई थाने ले आई। थाने में कानूनी कार्रवाई करने के बाद सभी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया। वंही कुमाँऊ के गोवंश स्क्वायड टीम के प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया की सूचना मिली थी काफी लंबे समय से यंहा गोमांस की तस्करी की जा रही थी सूचना पर आज पाकीजा कालोनी में छापेमारी की गई जिसमें स्विफ्ट गाड़ी में बैठे चार लोगो को गिरफ्तार किया है और गाड़ी में रख्खा हुआ ढाई कुंतल प्रतिबंधित मांस भी बरामद किया है जिनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

You cannot copy content of this page