केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने पहुंच कर दी शुभकामनाएं
गदरपुर । नव प्रतिष्ठान द रॉयल रिसोर्ट का शुभारंभ श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ के भोग, गुरबाणी कीर्तन ,सुख शांति,सुख समृद्धि की अरदास के उपरांत केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट द्वारा फीता काटकर करवाया गया । ग्राम सकैनिया, तहसील गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड में पेट्रोल पंप के सामने सोहनलाल अरोड़ा एवं विजय कुमार हुडिया के परिवारों द्वारा क्षेत्र की शादी विवाह आदि कार्यक्रम करवाने हेतु हो रही बारात घर की समस्या को देखते हुए द रायल रिसोर्ट का निर्माण करवाया गया। नव प्रतिष्ठान द रॉयल रिसोर्ट का शुभारंभ करते हुए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट द्वारा,गुरु ग्रंथ साहिब को नमन करते हुए जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल, के जयकारे के उपरांत कहा कि रिसोर्ट की स्थापना क्षेत्र की जनता की मुख्य मांग रही है जिससे सोहनलाल और विजय हुड़िया द्वारा पूरा किया गया । उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके द्वारा भी क्षेत्र के विकास के लिए जो भी संभव था विकास कार्य करवाए हैं और आगे भी विकास कार्यों के लिए अग्रणी रहकर जनहित कार्य किए जाएंगे । इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने शुभकामनाएं देते हुए विजय हुड़िया एवं सोहन लाल के नव प्रतिष्ठान द रॉयल रिसोर्ट के शुभारंभ पर शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की । इससे पूर्व रागी भाई चरणजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह राणा,मंगल सिंह, परविंदर सिंह द्वारा लख खुशियां पातशाहियां जे सतगुरु नदर करे, आदि गुरबाणी कीर्तन एवं भाई प्रकाश सिंह,बलवंत सिंह,दर्शन सिंह द्वारा प्रसाद की सेवा की गई,वक्ताओं को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया ।इस मौके पर गुरु का लंगर भी अटूट बांटा गया । कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट,रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा,पूर्व दर्जा राज्य मंत्री सुरेश परिहार,सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ,एसओ भुवन चंद्र जोशी, गुंजन सुखीजा एवं अन्य गणमान्य का शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया । इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौहान,किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश हुड़िया,किसान मोर्चा नैनीताल जिलाध्यक्ष संदीप जी,जिला महामंत्री दिनेश जी,ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष रविंद्र बाली,जिला महामंत्री वीरेंद्र जायसवाल,हरलोक सिंह नामधारी,रविंद्र बजाज,सोनू कालडा,विजय हुड़िया,राजेंद्र अरोड़ा,अशोक धीर,सतीश छाबड़ा,पंकज सेतिया,डॉ, देसराज कंबोज,मनीष शुक्ला, बलकार सिंह,पृथ्वी बजाज,सुरेश खुराना,जलेश्वर नाथ त्रिपाठी, सरबजीत सिंह,सुरेश कुमार, संदीप कुमार,रामविलास,जसवीर चीमा,अमित नारंग,परमजीत सिंह,अशोक सेठी,सुभाष कुमार, सतीश मुंजाल,मनोज गुंबर, सतनाम चंद कंबोज,कश्मीर लाल,किशनलाल,मदन लाल हुड़िया,शिवम त्रिपाठी मलूक सिंह हुड़िया,चिमनलाल हुड़िया,राजेंद्र कुमार,प्रवीण कुमार,टीकम खेड़ा,जोगिंदरवीर सिंह,सूर्यभान गुप्ता,अरविंद पाल,शुभम अरोड़ा,ओम अरोड़ा,गीता हुड़िया, किरण हुड़िया,आशा अरोड़ा,पूजा अरोरा सहित तमाम रिश्तेदार एवं अन्य गण मान्य लोग मौजूद रहे ।












