Spread the love

मृतक तरुण की हत्या में संलिप्त पति–पत्नी गिरफ्तार

दिनांक 31.05.25 को वादी राधेश्याम रावत पुत्र स्व भोज राज सिंह रावत निवासी गली न० 03 राजपुरा राजेंद्र नगर वार्ड नंबर 12 हल्द्वानी, जिला नैनीताल ने थाना बनभूलपुरा को प्रार्थना पत्र के माध्यम से सूचना दी कि उनका तरुण सिंह रावत को गीता साहू पत्नी अनिल साहू निवासी गौजाजली उत्तर पुरानी आईटीआई बरेली रोड हल्द्वानी जिला नैनीताल द्वारा धोखाधड़ी से बुलाकर जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी गई है। वादी मुकदमा की लिखित तहरीर के आधार पर थाना बनभूलपुरा में मु० FIR NO- 149/25 U/S 103(1) BNS बनाम अनिल साहू पंजीकृत किया गया।

अभियुक्तगणों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा संबंधित को निर्देश दिए गए। थाना वनभूलपुरा पुलिस के द्वारा मुकदमा उपरोक्त में त्वरित कार्यकारी करते हुए श्री प्रकाश चंद्र पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी, नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में हत्या में शामिल व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया। दोराने विवेचना आज दिनांक 01-06-2025 को मुखबिर की सूचना पर उक्त अभियोग में नामजद दोनों अभियुक्तगण पति–पत्नी को आंवला गेट चौकी से पहले इन्द्रानगर के बीच में गोला जंगल के अन्दर से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्तगण से पूछताछ पर यह तथ्य संज्ञान में आये कि मृतक तरुण सिंहं रावत का अभियुक्त अनिल साहू की पत्नी गीता साहू से प्रेम संबंध था एवं अभियुक्ता गीता साहू द्वारा मृतक को यह झांसा दिया गया था कि वह अपने पति से तलाक लेकर उससे विवाह कर लेगी, लेकिन उसकी मंशा स्पष्ट थी कि वह तरुण से मात्र अपनी आवश्यकता पूर्ण करने हेतु रूपये ऐंठना चाहती थी। इसी कारण तरूण द्वारा उसके ऊपर काफी पैसे खर्च किये गये लेकिन जब उसको इस बात का एहसास हुआ कि गीता साहू एवं उसका पति अनिल दोनों मिलकर उसका फायदा उठा रहे हैं तो उसके द्वारा पैसा वापस देने हेतु दबाव बनाया गया। तब दोनों पति पत्नी ने तरुण सिंह को रास्त से हटाने की योजना बनाई। दिनांक 30/31-05-2025 की रात्रि को अपने बच्चों को अपनी नानी के घर भेजकर गीता साहू द्वारा मृतक तरुण सिंह को अपने घर पर रुपये ले जाने के लिए बुलाया। घर पर उसका पति अनिल साहू उपरोक्त भी मौजूद था। जहाँ मृतक तरुण रावत के आने के बाद अपने रुपये मांगे गये तो गीता साहू ने कहा कि रात्रि अधिक हो गयी है। आप अभी यहीं सो जाओ आपके रुपए सुबह आपको दे दूंगी। तरुण, गीता साहू की बातों पर विश्वास कर उसके घर पर ही सो गया, जब तरुण अभियुक्तगणों के घर पर गहरी नींद में सो गया तब रात्रि में गीता साहू के पति ने घर के बाहर से एक बड़ा पत्थर लाकर तरुण सिंह के सर पर प्रहार कर सिर को कुचल कर उसकी हत्या कर दी गयी।पुलिस टीम में1-एस ओ० श्री नीरज भाकुनी2-30नि0 सुशील जोशी3-3०नि० नीरज चौहान4-30नि0 मनोज यादव5-कानि० 58 नापु भूपेन्द्र ज्येष्ठा।6-कानि० 107 नापु० हरीश रावत7– म0कानि० सोनिया रानी आदि मौजूद रहे पुलिस टीम को एस०एस०पी० नैनीताल द्वारा 2500 रु से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

You missed

​छात्राओं को दी माहवारी स्वच्छता/सर्वाइकल कैंसर की जानकारीगदरपुर । श्री गुरु राम राय (SGRR) इंटर कॉलेज सहसपुर देहरादून में एल्डा फाउंडेशन की ओर से स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विशेषज्ञों ने छात्राओं को माहवारी स्वच्छता और सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान संस्था द्वारा कॉलेज को ‘पीरियड फ्रेंडली टॉयलेट’ और सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन की सौगात भी दी गई।​सोमवार को आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. पूजा ने विद्यालय की लगभग 550 छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता के प्रति लापरवाही बरतने से महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने छात्राओं को समय-समय पर डॉक्टरी परामर्श लेने और बेहतर खान-पान के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।​कार्यक्रम में उपस्थित एल्डा फाउंडेशन की अध्यक्ष पूजा शाहीन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी माहवारी से जुड़ी वर्जनाएं मौजूद हैं,जिन्हें केवल शिक्षा और जागरूकता से ही दूर किया जा सकता है। इसी उद्देश्य के साथ संस्था ने विद्यालय में छात्राओं के लिए विशेष ‘पीरियड फ्रेंडली टॉयलेट’ का निर्माण कराया है और वेंडिंग मशीन भी उपलब्ध कराई है, ताकि किसी भी छात्रा की शिक्षा में स्वास्थ्य बाधा न बने।​इस अवसर पर संस्था की सदस्य ब्रेनी सक्सेना और गुलिस्ता ने भी छात्राओं का मार्गदर्शन किया। विद्यालय प्रशासन ने संस्था के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे छात्राओं के स्वास्थ्य और आत्मविश्वास के लिए अत्यंत लाभकारी बताया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी बालिकाओं को जलपान वितरित किया गया।​विद्यालय की 550 छात्राओं ने ली स्वास्थ्य जानकारी।​उपलब्धि: कॉलेज को मिला आधुनिक ‘पीरियड फ्रेंडली’ शौचालय और वेंडिंग मशीन।​

​छात्राओं को दी माहवारी स्वच्छता/सर्वाइकल कैंसर की जानकारीगदरपुर । श्री गुरु राम राय (SGRR) इंटर कॉलेज सहसपुर देहरादून में एल्डा फाउंडेशन की ओर से स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विशेषज्ञों ने छात्राओं को माहवारी स्वच्छता और सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान संस्था द्वारा कॉलेज को ‘पीरियड फ्रेंडली टॉयलेट’ और सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन की सौगात भी दी गई।​सोमवार को आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. पूजा ने विद्यालय की लगभग 550 छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता के प्रति लापरवाही बरतने से महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने छात्राओं को समय-समय पर डॉक्टरी परामर्श लेने और बेहतर खान-पान के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।​कार्यक्रम में उपस्थित एल्डा फाउंडेशन की अध्यक्ष पूजा शाहीन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी माहवारी से जुड़ी वर्जनाएं मौजूद हैं,जिन्हें केवल शिक्षा और जागरूकता से ही दूर किया जा सकता है। इसी उद्देश्य के साथ संस्था ने विद्यालय में छात्राओं के लिए विशेष ‘पीरियड फ्रेंडली टॉयलेट’ का निर्माण कराया है और वेंडिंग मशीन भी उपलब्ध कराई है, ताकि किसी भी छात्रा की शिक्षा में स्वास्थ्य बाधा न बने।​इस अवसर पर संस्था की सदस्य ब्रेनी सक्सेना और गुलिस्ता ने भी छात्राओं का मार्गदर्शन किया। विद्यालय प्रशासन ने संस्था के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे छात्राओं के स्वास्थ्य और आत्मविश्वास के लिए अत्यंत लाभकारी बताया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी बालिकाओं को जलपान वितरित किया गया।​विद्यालय की 550 छात्राओं ने ली स्वास्थ्य जानकारी।​उपलब्धि: कॉलेज को मिला आधुनिक ‘पीरियड फ्रेंडली’ शौचालय और वेंडिंग मशीन।​

You cannot copy content of this page