Spread the love

18 लाख की लागत से राज्य योजना से बनेगी लगभग ढाई किमी सड़क

गदरपुर । क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडेय द्वारा नगर से ग्रामीण क्षेत्र को जोड़ने वाली लगभग ढाई किमी सड़क का हुआ शिलान्यास किया गया।
गदरपुर गरुद्वारा सिंह सभा मार्किट से लेकर ग्राम करतारपुर रोड जो कि पालिका के वार्ड नं 1 से होती हुई ग्राम करतारपुर तक हॉट मिक्स सड़क के पुनः निर्माण का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडेय ने करते हुए बताया, यह सड़क राज्य योजना के अंतर्गत लगभग 18 लाख की लागत से बनेगी। विधायक अरविंद पांडेय,पूरन सिंह चौहान विपिन गुप्ता व सभासद प्रतिनिधि चिंतन अरोरा द्वारा विधिवत फीता काटकर एवं नारियल तोड़कर कार्य का शुभारंभ किया।वही कार्यवाहक संस्था श्री गणपति इंड्रस्ट्रीज के स्वामी एवं राजकीय ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखते हुए एक अच्छी सड़क के निर्माण की बात कही गई । क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे ने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गतिमान बनाए रखने की बात कहते हुए कहा, गदरपुर विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाने का लक्ष्य पूरा करना है और विधानसभा में होने वाले सभी अधूरे कार्य इस वर्ष में पूर्ण कर दिए जाएंगे। वार्ड वासियों,ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडेय का धन्यवाद कर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष अंजु भुड्डी, प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा नरेश हुड़िया,वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष गुम्बर,ग्राम प्रधान रविंद्र सिंह,सभासद सचिन गुप्ता ,रमन छाबड़ा ,बृजेश कुमार ,मंडल उपाध्यक्ष विपिन गुप्ता,सर्वजीत कौर, मंडल महामंत्री अनिल जेटली अजय बाठला,मंडल मंत्री रेनू बिष्ट ,मानसी शर्मा ,पूरन सिंह चौहान ,जोगा सिंह, छोटेलाल, सुखदेव ढींगरा ,संजीव डोडा, विजय सिडाना,वेद ठुकराल, महेंद्र पुनियानी, जगजीत सिंह, उमेश, विजय कश्यप,, शीशपाल,सूरजभान गुप्ता,आनंद प्रकाश, मुख्तियार सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।।

You cannot copy content of this page