Spread the love

गदरपुर । श्री दयाल पुरुष संत दर्शन सिंह महाराज के 36 वें ज्योति ज्योत समाए दिवस पर सावन कृपाल रूहानी मिशन की स्थानीय इकाई द्वारा सकैनिया मोड़,गदरपुर के पास मुख्य बाजार में ठंडे मीठे पानी की शबील लगाई गई और राहगीरों को गर्मी से राहत देने हेतु ठंडे मीठे पानी का वितरण किया गया। इस दौरान सावन कृपाल रूहानी मिशन के अध्यक्ष हरनाम सिंह सेतिया ने बताया कि सतगुरुदयाल पुरुष
दर्शन सिंह जी महाराज 36 वर्ष पूर्व ज्योति जोत समाए थे,उनकी मीठी याद में श्रद्धालुओं द्वारा सेवा करते हुए राहगीरों को ठंडे मीठे पानी का शर्बत पिलाया गया । इस मौके पर अध्यक्ष हरनाम सिंह सेतिया ,उपाध्यक्ष गुरबख्श लाल बठला, सचिव मनोरथ डाबर, कोषाध्यक्ष प्रेम खुराना, सदस्य आनंद पेंटर,अशोक बाटला एवं रश्मि अरोड़ा के अलावा अशोक बाटला,
राजवीर,अनिल,गुरदयाल सिंह,संदीप,रामभरोसे,संजय पेंटर,प्रकाश रावत,संगीता डाबर ,कु,मंगोला,चीता दिनेशपुर,मनीषा,रेखा ढींगरा, प्रिया,पल्लवी खुराना,लक्ष्मी, रानी,रामकीर्ति,शकुंतला,उषा रावत,रितु,पंखुड़ी,संदीप, अंश,साक्षी,मोहित,अंशुमन सहित तमाम श्रद्धालु सेवा कार्य में जुटे रहे।

You missed

You cannot copy content of this page