जनपद नैनीताल में वर्ष 2024-2025 में थाना हल्द्वानी, वनभूलपुरा व मुखानी क्षेत्रान्तर्गत स्थित बैंक आफ बड़ौदा, केनरा बैंक में कुछ लोगों द्वारा सोना गिरवी रखकर गोल्ड लोन लिया गया लेकिन बैंक आडिट के दौरान बंधक रखे गये आभूषण नकली पाये गये जिसके परिपेक्ष्य में बैंक की ओर से उक्त थानों मुकदमें दर्ज कराये गये। इन्ही मुकदमों के परिपेक्ष्य में प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी० नैनीताल द्वारा प्रकाश चन्द्र पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी तथा नितिन लोहनी पुलिस उपाधीक्षक हल्द्वानी को थाना पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम गठित कर इस प्रकार के गैंग के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर दि० 28.05.2025 को राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय पार्क नैनीताल रोड से अभियुक्त अभिषेक सिंह नेगी व पवन सिंह फर्सवाण के कब्जे से 06 अदद वजन करीब 111 ग्राम नकली सोने की व कूट रचित होलोग्राम अंकित चूड़ियां बरामद की गयी जिनके परीक्षण पर चूड़ियों के नकली होने की पुष्टि हुयी। इस सम्बन्ध में उक्त दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना हल्द्वानी में उपरोक्त मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।
मुकदमे का विवरणः मु०अ०सं०-165/25 धारा-318(3)/338/336(3)/(340(2/3(5) BNS
अभियुक्त गणों ने पूछताछ पर बताया गया कि उनके गिरोह में एक व्यक्ति अल्मोड़ा का व कुछ लोग दिल्ली के शामिल हैं यह नकली सोना दिल्ली से बहुत कम दाम में आता है जिस पर होलमार्क हम लोग लगवा लेते हैं जिससे कि इस सोने के असली होने की पहचान बैंक वाले भी नहीं कर पाते हैं और हम लोग इस नकली सोने को ऐसे बैंकों में गिरवी रखकर गोल्ड लोन ले लेते है, जो कि सोने की ज्यादा जाँच नहीं करते हैं और जब गोल्ड लोन से पैसा मिलता है तो उसे हम आपस में बराबर –बराबर बांट लेते है। अभियुक्त अखिलेश सिंह नेगी पर अलग- अलग बैंकों से लगभग 60-70 लाख रुपये के प्रापर्टी लोन, व्हीकल लोन व गोल्ड लोन लिये जाने की बात प्रकाश में आयी है जिसकी विस्तृत जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तः
1. अखिलेश सिंह नेगी तर्फ अक्कू पुत्र केसर सिंह निवासी ग्राम बसौली पोस्ट भैसोली थाना सोमेश्वर जिला अल्मोड़ा उम्र 37 वर्ष
2. पवन सिह फर्सवाण पुत्र दरवान सिंह फर्सवाण निवासी ग्राम व पोस्ट लीली थाना कपकोट जिला बागेश्वर उम्र 24 वर्ष
3. अल्मोड़ा व दिल्ली के कुछ लोग
नोट- पूर्व में फर्जी गोल्ड लोन के थाना हल्द्वानी, बनभूलपुरा और मुखानी में जो 06 मुकदमें दर्ज हुये हैं और उनमें जो अभियुक्त नामजद है। उनमें से अजहर वारसी, जोया अहमद, तरुण भारद्वाज, हरजिन्दर नरुला व मोहम्मद फिरोज उक्त सभी मुकदमों में शामिल/नामजद हैं उनकी जाँच भी इस मुकदमें में गिरफ्तार अभियुक्तों से की जा रही है। इसमें यह भी जांच की जा रही है कि इन फर्जी गोल्ड लोन के मामलों में बैंक द्वारा सोने को क्वालिटी जांचने की किस प्रकार की कार्यप्रणाली अपनाई गई है या इसमें बैंक के किसी कर्मी की संलिप्तता रही है।
बरामदगी:-
08 अदद वजनी करीब 111 ग्राम नकली सोने की व कूट रचित होलोग्राम अंकित चूड़ियां।
पुलिस टीमः-1-राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी2- उ०नि० संजीत राठौड़ एसओजी प्रभारी3- उ०नि० अनिल कुमार चीकी प्रभारी भोटियापढ़ाव 4-उ०नि० फिरोज आलम साईबर क्राइम सैल5- हे०कानि० ललित श्रीवास्तव एसओजी6- कानि० चन्दन नेगी एसओजी7- कानि० संतोष बिष्ट एसओजी8- कानि 92 AP अरविन्द सिंह नयाल हल्द्वानी9- कानि० राजेश विष्ट10– कानि० अरविन्द बिष्ट एसओजी गिरफ्तारी टीम को
एस०एस०पी० नैनीताल द्वारा 2,500 रू की धनराशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।







