गदरपुर । राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के माननीय सदस्य श्री निरुपम चकमा ने अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान बुक्सा आदिम जनजाति उत्थान समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह के निवास पर महिला व पुरुषों ने किया स्वागत एवं श्रद्धेय राजा जगतदेव जी का चित्र भेंट किया । गोविन्द सिंह ने बुक्सा जनजाति समाज की समस्याओं से माननीय सदस्य जी को अवगत कराया व माननीय सदस्य ने बुक्सा जनजाति की समस्याओं को लिखित लेकर गोविन्द सिंह को राष्ट्रीय जनजाति आयोग दिल्ली कार्यालय बुलाया।
इस दौरान आश्रम पद्धति विद्यालय गोपाल नगर गदरपुर का निरीक्षण कर विद्यालय की साफ सफाई देख प्रबंधक डॉ मनोहर चंद्र गुरुरानी जी की सराहना की श्री चकमा ने बुक्सा जनजाति के कई ग्रामों का भ्रमण कर जनजाति समाज को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में संजय सिंह,मदन सिंह,जोगेंद्र सिंह,कन्हैया सिंह,रामचंद्र सिंह, रमेश सिंह,अमित,मंगल,विशन सिंह,जीत सिंह,फूल सिंह,शंकर सिंह,लक्ष्मी देवी,शारदा देवी, विद्या देवी,अंजू,आशा,राखी, आदि मौजूद रहे ।







