Spread the love

गदरपुर । द होली टच फाउंडेशन ट्रस्ट एवं जीवन ज्योति सोसाइटी की ओर से ग्राम -रामजीवन पुर न.3 स्थित चर्च में आँखो का निशुल्क कैम्प का आयोजन किया गया । जिसमें सैंकड़ों लोगों की आखों की सभी समस्याओं की जाँच की गई ।
इस कैम्प का उद्‌घाटन भारतीय स्टेट बैक के प्रबंधक नितिन लाल और गदरपुर थाना उप निरीक्षक ,खण्ड विकास अधिकारी तथा ग्राम प्रधान मजराशीला एवं द होली टच फाउडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष पास्टर-सुरेन्द्र् सागर द्वारा किया गया। शिविर में तमाम लोगों द्वारा निशुल्क आंखों का चेकअप करवा कर लाभ उठाया गया पास्टर सुरेंद्र सागर ने बताया कि मानव सेवा ही प्रभु की सेवा है इसलिए उनके द्वारा टीम के सहयोग से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाकर पुण्य का काम किया गया है और यह सेवा कार्य आगे भी जारी रहेंगे । इस दौरान जीवन ज्योति सोसाइटी के अध्यक्ष-पास्टर- सोनू जौन तथा पास्टर-सतीश, कोषाध्यक्ष-अजय कुमार,
सेकेट्री-सरिता सागर, सुमित कुमार, गुरुदीप सिंह,अंशु,सुमन, पूजा आदि उपस्थित रहे।
चिकित्सकों की टीम में डा० सारो हैल्थ केयर के सीनियर डा०-अदनान, अ०-सुषमा डा०-निशा,डा.प्रियंका,
डा,सोनिया,डा०-खतीजा
एवं मोनीश उपस्थित रहें। दी होली ह्च फाउडेशन ट्रस्ट द्वारा सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया गया ।

You cannot copy content of this page