प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना बेसहारों के लिए बड़ा सहारा बन रही है ।चंपावत जिले की भारतीय स्टेट बैंक की बाराकोट शाखा ने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत लाभार्थी को दो लाख रुपए का चेक प्रदान किया । बाराकोट के ग्राम पंचायत खोला सुनार के दीपक वर्मा द्वारा भारतीय स्टेट बैंक शाखा बाराकोट में खाता खोला गया था और 436 रुपए वार्षिक दर पर अपना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा करवाया था। 14.10.2024 को दीपक वर्मा की मृत्यु हो गई थी ।उस समय उनकी उम्र मात्र 40 वर्ष थी । बैंक की ओर से उनकी पत्नी जया वर्मा को स्टेट बैंक शाखा के ब्रांच मैनेजर रामकृष्ण प्रसाद ने आज दो लाख की धनराशि का चैक प्रदान किया । शाखा प्रबंधक ने बताया प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना जैसी सरकारी योजनाएं समाज के हर वर्ग को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने का सशक्त माध्यम है । कहा हर व्यक्ति को इस प्रकार के बीमा करवाने चाहिए जो कि किसी भी कारण मृत्यु होने पर जीवन बीमा कवर प्रदान करती है यह एक वर्ष का कवर है । जिसका हर वर्ष नवीनीकरण किया जा सकता है। कहा 18 वर्ष से 50 वर्ष आयु तक के सभी खाताधारक इस योजना का लाभ ले सकते हैं । स्वर्गीय दीपक वर्मा दीपक वर्मा जिनके परिवार को योजना से मदद मिली है उनके दो छोटे-छोटे बच्चे है। इससे पहले इस शाखा से स्व0मनोज जोशी के परिजनों को दो योजनाओं के तहत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत 2-2 लाख, की योजनाओं का लाभ मिला है ।बीमा में सहयोग करने के लिए ब्रांच मैनेजर व कैशियर भारत वर्मा ने काफी मेहनत की जिससे की खाता धारकों को इसका तुरंत फायदा प्राप्त हो सका। वही जया वर्मा व क्षेत्रीय जनता द्वारा प्रधानमंत्री मोदी व एसबीआई के अधिकारियों को इस प्रकार की योजना चलाने के लिए धन्यवाद दिया।







