गदरपुर ! गत 12नवम्बर से उत्तरकाशी जिले के सिलक्यारा गांव में निर्माणाधीन सुरंग में जिंदगी मौत के बीच झूल रहे 41श्रमिकों के जीवन की सुरक्षित वापसी हेतु एकम सनातन भारत दल के कार्यकर्ताओं ने यहां वार्ड नं,1 स्थित शिव मंदिर में महामृतुंजय का जाप किया।यह जानकारी देते हुए एकम सनातन भारत दल के प्रदेश उपाध्यक्ष डा,आर के महाजन ने कहा कि सुरंग में फंसे 41बहुमूल्य जिंदगियों की सकुश घर वापसी हेतु पं, विजेंद्र शास्त्री द्वारा महामृत्युंजय पाठ कराया गया जिसमे मुख्य यजमान डा,आर के महाजन रहे। यज्ञ में एकम सनातन कार्यकर्ताओं,स्थानीय सनातन समाज मातृशक्ति ने आहूति प्रदान की। जानकारी देते हुए डा, आर के महाजन ने कहा कि गत 12नवंबर से उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग में आपदा के कारण सुरंग में वहां कार्य कर रहे 41 श्रमिक फंस गए हैं ,जिनको सुरक्षित निकालने हेतु अब तक शासन प्रशासन द्वारा किए गए प्रयास के बावजूद अभी तक बाहर नहीं निकाला जा सका है।एकम सनातन के कार्यकर्ताओं द्वारा महामृत्युंजय जाप किया गया! तथा भोलेनाथ से इन जिंदगियों को बचाने की प्रार्थना की गई।यज्ञ में हरचरण चन्ना,मुकेश फौगाट,विवेक गर्ग,अमरीक सिंह,अमित ढींगरा,सागर कश्यप,गोपाल सिंह,
राजकुमार नैय्यर,सागर कश्यप,दुलारी देवी
जमुना देवी,मायावती,अमरवती, उर्मिला देवी आदि ने आहूति प्रदान की।









