रुद्रपुर के इंद्रा कॉलोनी में घर में फायरिंग करने के मामले में फरार आरोपी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी को मॉडल कॉलोनी रोड से गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया, जहां से आगे की कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है बीते दिनों इंद्रा कॉलोनी निवासी जगजीत सिंह के घर पर फायरिंग का मामला सामने आया था, जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसमें दो आरोपी बाइक पर सवार होकर आए और घर पर दो राउंड फायरिंग की थी। जिसमें पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था। अब एक आरोपी विक्रमजीत सिंह उर्फ जोरा जट पुत्र प्रेम सिंह निवासी अमृतसर पंजाब को एक तमंचा और तीन जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद आगे की कार्रवाई की गई। वही दूसरे आरोपी की पुलिस के द्वारा तलाश की जा रही है।







