Spread the love

रुद्रपुर के इंद्रा कॉलोनी में घर में फायरिंग करने के मामले में फरार आरोपी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी को मॉडल कॉलोनी रोड से गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया, जहां से आगे की कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है बीते दिनों इंद्रा कॉलोनी निवासी जगजीत सिंह के घर पर फायरिंग का मामला सामने आया था, जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसमें दो आरोपी बाइक पर सवार होकर आए और घर पर दो राउंड फायरिंग की थी। जिसमें पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था। अब एक आरोपी विक्रमजीत सिंह उर्फ जोरा जट पुत्र प्रेम सिंह निवासी अमृतसर पंजाब को एक तमंचा और तीन जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद आगे की कार्रवाई की गई। वही दूसरे आरोपी की पुलिस के द्वारा तलाश की जा रही है।

You cannot copy content of this page