गदरपुर । एस एस पब्लिक स्कूल गदरपुर उधम सिंह नगर उत्तराखंड में भारत विकास परिषद द्वारा एक दिवसीय बाल संस्कार शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
शिविर का शुभारंभ भारत माता एवं विवेकानंद जी की प्रतिमा के सम्मुख विद्यालय चैयरमैन श्री डी0पी0 सिंह ,प्रधानाचार्य श्री परविंदर सिंह,गदरपुर तहसीलदार श्रीमती लीना चंद्रा, भारत विकास परिषद की ओर से श्रीमती अंजू भुड्डी,श्री राजीव ग्रोवर, डॉ विनीत अरोरा, सोनू विश्वास,गदरपुर थानाध्यक्ष श्री जसवीर चौहान द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया।
कार्यक्रम में मौजूद सभी छात्राओं को भविष्य के लिए तैयारी करना अपनी जीवन शैली को मजबूत बनाना और अपने परिवार के सदस्यों का सम्मान करना इन बिंदुओं पर बच्चों का मार्गदर्शन किया गया जिसमें तहसीलदार श्रीमती लीना चंद्रा ने भविष्य में IAS और PCS बनने के लिए कैसे तैयारी करें और परीक्षाओं में किस प्रकार से पढ़ाई करके उस पद तक पहुंचने के लिए क्या करें,पर मार्गदर्शन किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्रीमती अंजू भुड्डी ने सभी छात्राओं को महिला सशक्तिकरणपर जानकारी दी और महिलाओं के द्वारा भारत देश में किए गए कार्यों का बखान किया छात्राओं को मिशन सिंदूर में भारत की ओर से सेना की दोनों प्रमुख महिलाओं के बारे में जानकारी दी और उनके द्वारा किए गए कार्यों का वर्णन किया थानाध्यक्ष श्री जसवीर चौहान ने बच्चों को करियर एवं सुरक्षा से संबंधित जानकारियां दी और छात्राओं को सभी क्रियाकलापों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री परविंदर सिंह ने मौजूद सभी सम्मानित सदस्यों का कार्यक्रम आयोजन के लिए धन्यवाद दिया एवं सम्मान देते हुए विद्यालय की ओर से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
मंच संचालन श्री काशिफ खान द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य सुरेंद्र प्रसाद ,कुलदीप सिंह,नितिन पाराशर,संदीप चौहान,शालू अरोड़ा ,काजल अरोड़ा,रेखा,ऊर्जा वाधवा,
प्रियंका,शिखा उपाध्याय,
जगदीश चंद्र,काशिफ खान आदि मौजूद रहे







