गदरपुर । वार्ड नंबर 1 स्थित सरस्वती विहार कॉलोनी में 8.5 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा,नगर पालिका अध्यक्ष मनोज गुंबर,भाजपा गदरपुर मंडल अध्यक्ष सुरेश खुराना के साथ वार्ड नंबर 1 के वरिष्ठ लोगो ने नारियल फोड़ कर तथा फीता काट कर किया ।
सड़क निर्माण कार्य के शुभारंभ पर स्थानीय निवासियों ने मिष्ठान वितरण कर खुशी जताई गई और लोगों का कहना था कि लंबे समय से इस सड़क के निर्माण की आवश्यकता थी।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने कहा कि “भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत पर काम कर रही है और सरस्वती विहार कॉलोनी में यह सड़क बनने से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी।यह सड़क सरस्वती विहार कॉलोनी के निवासियों के लिए एक बड़ी राहत है”।उन्होंने कहा की “सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास का आधार होती हैं और इस नई सड़क से निश्चित रूप से कॉलोनी में जीवन स्तर बेहतर होगा।”
इस दौरान भाजपा मंडल उपाध्यक्ष चिंतन अरोड़ा ,ज्योति अरोड़ा,मनोज पांडेय,कुनाल रस्तोगी और आकाश कोचर सहित स्थानीय निवासी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।







