Spread the love

एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर चंपावत जिले में पुलिस ने नशे के खिलाफ मुहिम चलाई गई है। मुहिम के तहत पुलिस कई नशा तस्करो को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है अभियान के तहत चंपावत पुलिस ने बड़ी मात्रा में चरस व स्मैक बरामद की है। जिले में चरस तस्करी को रोकने के लिए एसपी चंपावत के द्वारा जिले के सीमावर्ती व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों के द्वारा बड़ी मात्रा में की जा रही अवैध भांग की खेती को नष्ट किया जा रहा है। एसपी चंपावत ने कहा जिले में नशे के कारोबार को किसी भी कीमत में पनपने नही दिया जाएगा। कहा चंपावत पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी कर ग्रामीणों के द्वारा बड़ी मात्रा में उगाई गई अवैध भांग की खेती को नष्ट किया जा रहा है। तथा ग्रामीणों को भांग की खेती न करने तथा नशे के प्रति जागरूक किया जा रहा है ।बताया अभी तक पुलिस कई नाली भूमि में उगाई गई भांग की खेती को नष्ट कर चुकी है। एसपी चंपावत ने कहा यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

You cannot copy content of this page