Spread the love

जन अधिकार मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव आज अपने दर्जनों समर्थकों के साथ राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी में शामिल हो गए।
इसके साथ ही समाजसेवी डीएस रावत तथा अनुज गोदियाल ने भी राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की सदस्यता ली।
इस मौके पर मौजूद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय डोभाल और प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने सभी सदस्यों का माल्यार्पण करके स्वागत किया और उनको पार्टी की सदस्यता दिलाई।
शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि पार्टी की ओर से सघन सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। इसमें आए दिन काफी बड़ी संख्या में लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं।

सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी न तो धर्म की बात करती है, ना जाति के आधार पर लोगों को बांटती है, और नहीं पहाड़-मैदान की बात करती है, वह सिर्फ मुद्दों की बात करती है। इसी विचारधारा से प्रभावित होकर वह राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी में शामिल हुए हैं।

ललित श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश में प्रतिभाशाली युवाओं का पलायन रोकने, बेरोजगारी, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे मुद्दे उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेंगे।
कार्यक्रम का संचालन व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नवीन पंत ने किया।

इस अवसर पर अमित पासवान, मोहित शर्मा, पंकज धीरज, अमित, अंकित, रोहित पासवान, दक्ष, नीरज, अदिति, संजय, गोलू , मानव आदि तमाम युवा पार्टी में शामिल हुए।

इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय डोभाल, प्रदेश प्रचार सचिव विनोद कोटियाल, संगठन सहसचिव राजेंद्र सिंह गुसाई, जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह गुसांई, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष शशि रावत, जिला संगठन महामंत्री दया राम मनोरी, सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष भगवती प्रसाद गोस्वामी सहित मंजू रावत, शांति चौहान, ऋषिका चौहान, रजनी कुकरेती, शोभित भद्री, सुमित्रा जोशी आदि तमाम पदाधिकारीगण और कार्यकर्तागण शामिल थे।

You cannot copy content of this page