हल्द्वानी बिहार दरभंगा में दलित छात्रों से मिलने पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी मुकदमा दर्ज करने व भाजपा नेता विजय साह और जगदीश देवड़ा द्वारा सेना का अपमान करने के विरोध मे युवा काग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू व जिला अध्यक्ष विशाल भोजक की अगुवाई में जोरदार प्रदर्शन करते हुए बुधपार्क में पुतला दहन सहित जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।जिलाध्यक्ष विशाल सिंह भोजक ने कहा की भाजपा सरकार सत्ता के नशे में चूर है हमारे नेता राहुल गांधी जी बिहार में छात्रो से मिलने से रोका जाता है और फिर उनके खिलाफ मुकदमे की कार्यवाही की जाती हैं जोकि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं।युवा काग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू ने कहां भाजपा एक तरफ तिरंगा यात्रा निकाल रही और दूसरी तरफ़ उनके नेता सेना का अपमान करने से बाज नहीं आरहे है। साहू ने हिन्दुस्तान और पाकिस्तान दोनों जगह जश्न पर भी तंज कसते हुए कहां पकिस्तान और आतंकवाद मिटाने का सही मौका लेकिन ऐसा न होने से देश में निराशा है।

पुतला दहन करने वालों में रक्षित सिंह बिष्ट प्रदेश महासचिव nsui , अक्षत पाठक प्रदेश सचिव nsui,सौरभ कुमार पूर्व उप सचिव छात्र संघ , अजय कुमार , राहुल रावत , चंदन गरिया , तनिष्क भट्ट , दीपक बिष्ट , मिथ्याक्ष, रुद्राक्ष बिष्ट , यश कवड़ियल,पार्थ धपोला, प्रियांशु बिष्ट , गौरव सिंह धपोला ,अजय नेगी समेत तमाम युवा काग्रेस के पदाधिकारी थे।






