Spread the love


रुद्रपुर उधम सिंह नगर 38वे राष्ट्रीय खेल की मेजबानी उत्तराखंड को मिलने के बाद खेल विभाग तैयारियों में जुट गया है। इसी के चलते आज मुख्य खेल सचिव अमित सिन्हा ने उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन सहित खेल से जुड़े तमाम विभागो के अधिकारियों और पदाधिकारियों के साथ रुद्रपुर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। इससे पूर्व उन्होंने रुद्रपुर में बन रहे मल्टी परपज इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया। बैठक में उन्होंने खेल से जुड़े पदाधिकारियों और अधिकारियों को कहा की चयनित खिलाड़ियों के लिए जल्द से जल्द कैंप लगा कर ट्रेनिग शुरू कर दी जाए। उन्होंने बताया की एसोसिएशन के साथ कई दौर की बैठक हो चुकी है। नेशनल गेम की तैयारी बड़ी गर्म जोशी के साथ चल रही है। पूरे उत्तराखंड में ऐसा माहौल बनाना है जो खेलता है वह बाहर निकले एसोसिएशन खिलाड़ियों का चयन करेगी। उन्होंने बताया की स्टेडियम की स्थिति बहुत बेहतर है वह लगातार जायजा ले रहे है। इसके अलावा एसोसिएशन को अच्छे से अच्छे इक्यूमेंट दिए जायेंगे। उन्होंने कहा की खेल को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार ब्लाक स्तर पर खेल महाकुंभ का आयोजन करा रही है जिले स्तर पर स्टेडियम का निर्माण हो रहा है। पिछले दो सालों में इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। उन्होंने कहा की कोच की समस्याओं का समाधान किया गया है खिलाड़ियों के लिए बाहर से भी कोच को लाया जाएगा।

You cannot copy content of this page