Spread the love

हल्द्वानी एकता जन सेवा फाउंडेशन एंटी करप्शन सेल ने
मंगल पड़ाव स्थित देसी शराब की दुकान को स्थानांतरण करने के संदर्भ  में एक प्रार्थना पत्र नगर आयुक्त को सोपा जिसमें उन्होंने कहा कि एकता जन सेवा फाउंडेशन एंटी करप्शन सेल के प्रदेश अध्यक्ष शिवम सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एक ज्ञापन नगर आयुक्त ऋचा सिंह महोदया जी को प्रेषित किया गया है। जिसमें शिवम सिंह ठाकुर ने कहा गया की मंगल पड़ाव स्थित देसी शराब की दुकान को स्थानांतरित किया जाए। क्योंकि बीच बाजार में होने के कारण महिलाओं का आना-जाना दुभर हो रहा है वहीं पर शाम होते-होते ठेके में शराब विक्री कम वहां के आसपास जो रेस्टोरेंट, ढाबे हैं उनमें अधिक बिक्री होती है। वहीं पर शाम के समय साग, सब्जी वह टहलने के लिए महिलाएं युवती वह तमाम प्रकार के लोग निकालते हैं जो की गाली गलौज, अभद्रता होती है। बजाज क्षेत्र का भी माहौल काफी बिगड़ जाता है तथा इस शराब की दुकान के बगल में आंचल दूध की डेरी है जिसमें कई महिलाएं कर्मचारी भी हैं जिनका आना-जाना लगा रहता है। अतः महोदय से निवेदन है कि देसी शराब का ठेका का स्थानांतरण किया जाए अन्यथा संगठन द्वारा उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। जमील कुरैशी, प्रदेश सचिव लक्ष्मी नारायण, संजय जोशी, शिवम सिंह ठाकुर, जीतू सागर समेत अन्य मौजूद थे।

You cannot copy content of this page