Spread the love

ख़ास बातें
केन्द्रीय पुस्तकालय में पुस्तकालय सप्ताह का समापन समारोह
टीएमयू के वीसी प्रो. सिंह बोले, पुस्तकें ही साहित्य का प्रमाण
स्टुडेंट्स को दी गई ई-रिसोर्सिस, नवीन पुस्तकों की जानकारी
टीएमयू की डीन एकेडमिक्स की झोली में बेशुमार उपलब्धियां

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. रघुवीर सिंह ने कहा, डिजिटल युग में भी पुस्तकों का अनमोल महत्व है, क्योंकि किसी भी साहित्य की सत्यता का प्रमाण पुस्तकें ही हैं। पुस्तकें ही ज्ञान का सही प्रमाण हैं। पुस्तकों को विभिन्न विद्वानों के जरिए प्रमाणित करके ही प्रकाशित किया जाता है, जबकि डिजिटल रूप में उपलब्ध साहित्य को प्रमाणित नहीं कहा जा सकता है। प्रो. सिंह तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के केन्द्रीय पुस्तकालय में आयोजित पुस्तकालय सप्ताह के समापन समारोह में बोल रहे थे। समारोह में वीसी प्रो. सिंह ने टीएमयू की डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन को पुस्तकालय के प्रति उनकी उदारता के लिए पुस्तकालय फिलैन्थ्रपिस्ट पुरस्कार ऑफ द ईयर 2023 से सम्मानित किया। उल्लेखनीय है, मैनेजमेंट में पीएचडी डॉ. जैन को 24 साल का लंबा शैक्षणिक अनुभव है। करीब 20 से अधिक विदेश यात्राओं के संग-संग दर्जनों अवार्ड भी झोली में हैं। टीएमयू के आईआईसी की प्रेसिडेंट डॉ. जैन के लगभग 60 से अधिक नेशनल और इंटरनेशनल शोधपत्र और पेटेंट्स नाम हैं। इनके अलावा एआईसीटीई, यूजीसी के संग-संग फॉरेन यूनिवर्सिटीज़ के सहयोग से एफडीपी और वर्कशॉप के आयोजन के अलावा इनमें शिरकत भी कर चुकी हैं। एनईपी-2020 के क्रियान्वयन में आपकी महत्वपूर्ण रोल है। साथ ही पुस्तकालयों को पुस्तकें डोनेट करने में भी आपकी अग्रणी भूमिका है। वीसी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

इससे पूर्व कुलपति प्रो. रघुवीर सिंह, डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन, ज्वाइंट रजिस्ट्रार डॉ. अलका अग्रवाल, ज्वाइंट रजिस्ट्रार आरएंडडी डॉ. ज्योति पुरी, पुस्तकालयाध्यक्षा डॉ. विनीता जैन, उप पुस्तकालयध्यक्ष डॉ. सजीव कुमार आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी की पुस्तकालयाध्यक्षा डॉ. विनीता जैन ने बताया, पुस्तकालय सप्ताह के दौरान स्टुडेंट्स के लिए विभिन्न कार्यक्रम जैसे ई- रिसोर्सिस, पुस्तकालय में नवीन आवगमन पाठय पुस्तकें, पुस्तकायलय संचालन आदि से संबंधित जानकारी प्रदान की गयी। इस सप्ताह में विद्यार्थियों ने जीवन में पुस्तकालय के महत्व को समझा। स्टुडेंट्स ने पुस्तकालय की ओर से प्रदान की जा रही सेवाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में डॉ. आलोक कुमार, श्री पवित्र त्यागी, श्री महेश सिह, श्री विपिन कुमार, श्री पंकज कुमार, श्री विनोद शुक्ला, श्रीमती आंचल शर्मा, श्री अविनाश सिंह, श्री जुबैर आलम, श्री सचिन राठौर, श्री आस मौहम्मद, श्री आकाश कौशिक आदि उपस्थित रहे ।

You cannot copy content of this page