Spread the love


गदरपुर। दिनेशपुर क्षेत्र में रविवार को एक महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। सुसाइड नोट में उसने छह माह से ब्वॉय फ्रेंड के उससे मिलने न आने के कारण जान देने की बात लिखी है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनेशपुर क्षेत्र निवासी एक 28 वर्षीय महिला ने रविवार को टिन शेड के कमरे का दरवाजा भीतर से बंद कर पंखे के कुंडे से फंदा लगाकर फांसी लगा ली। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर आसपास के लोगों ने दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला। बाद में दरवाजा तोड़कर भीतर देखा तो महिला फंदे पर लटकी हुई थी। सूचना पर दिनेशपुर थाने से महिला एसआई सोनिका जोशी मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। बाद में तहसीलदार लीना चंद्रा की मौजूदगी में पंचनामे की कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जानकारी के अनुसार महिला पहले से शादीशुदा थी, महिला की शादी करीब छह साल पहले हुई थी। वह अपने पीछे दो छोटे बच्चों को रोता-बिलखता छोड़ गई है। पति मजदूरी करता है। वहीं पुलिस को महिला के पास से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा था कि छह माह से ब्वॉय फ्रेंड उससे मिलने नहीं आया है, इस कारण वह खुदकुशी कर रही है। भाई ने सुसाइड नोट का लेख उसकी बहन का होने की पुष्टि की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You cannot copy content of this page