Spread the love


गदरपुर । निर्मल तख्त बाबा बुड्ढा जी रमदास श्री अमृतसर से आए बाबा भगवंत भजन सिंह के दिशा निर्देशन में ग्राम सूरजपुर नंबर 1 में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सिमरन कौर द्वारा रखे गए श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के सहज पाठ के भोग का आयोजन करने के उपरांत भाई वीर सिंह नामधारी के जत्थे द्वारा शब्द कीर्तन किया गया।उन्होंने गुरु के उपदेशों के माध्यम से गुरु वाले बनने और सत्संग का लाभ उठाएं की अील की । भाई परमजीत सिंह द्वारा कीर्तन के द्वारा संगत को गुरु मर्यादा का पालन करने का आह्वान किया गया । कथा वाचक देवेंद्र सिंघ द्वारा नाम सिमरन का महत्व बताते हुए सभी को गुरमुखी अक्षर ज्ञान एवं गुरु की वाणी आत्मसात करने की अपील की गई । कार्यक्रम के समापन पर बाबा भगवंत भजन सिंह द्वारा सर्वत्र सुख शांति की अरदास के साथ समागम का समापन किया गया इस अवसर पर बाबा भगवंत भजन सिंह द्वारा सभी संगत को मूल मंत्र एवं गुरु मंत्र का जाप करवाते हुए नित्य प्रति गुरबाणी पाठ करने हेतु जागरुक किया गया । इस मौके पर मंगल सिंह,हरप्रीत सिंह,मुख्तियार सिंह,उत्तम सिंह,गुरमीत सिंह, जोगिंदर कौर सहित काफी संख्या में संगत मौजूद रही।

You cannot copy content of this page