गदरपुर । एकम सनातन भारत दल के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.आर के महाजन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर नव नियुक्त थाना अध्यक्ष भुवन जोशी का श्री राम दरबार चित्र भेंट कर गर्म जोशी से स्वागत किया । डॉ, महाजन ने थानाध्यक्ष भुवन जोशी से मुलाकात करके कहा कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र में नशा कारोबार एवं अपराधों पर लगाम लग सकेगी ऐसी उन्हें आशा है वहीं थाना अध्यक्ष भुवन जोशी ने कहा कि उनके द्वारा हर संभव प्रयास रहेगा कि पुलिस टीम और जन सहयोग से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे । उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया ।
इस मौके पर डॉ.आरके महाजन,हरचरण चन्ना,अमित ढींगरा,अमरीक सिंह,मुकेश फोगाट,राजकुमार नैय्यर,कुंवर सिंह,रंजीत सैनी,सियाराम सैनी,गोपाल काश्यप,अमित बत्रा,अजय रावत,अर्जुन रावत आदि शामिल रहे ।







