हरिद्वार में झुग्गी-झोपड़ियों में अस्थायी रूप से बसे बाहरी और संदिग्ध लोगों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के सख्त निर्देशों के बाद आज पुलिस ने हरिलोक तिराहे और वाल्मीकि बस्ती में बड़ी कार्रवाई की। एसपी सिटी पंकज गैरोला के नेतृत्व में पुलिस और विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम ने इलाके में छानबीन की।इस कार्रवाई के तहत कबाड़ी, फड़-ठेले और सब्जी विक्रेताओं समेत करीब 300 संदिग्धों को सरकारी वाहनों से पुलिस लाइन रोशनाबाद लाया गया, जहां आधार कार्ड, राशन कार्ड और अन्य प्रमाणपत्रों की गहन पड़ताल की जा रही है।जांच में पूर्ति विभाग, विकास विभाग, तहसील और चिकित्सा विभाग के अधिकारी भी शामिल रहे। तकनीकी टीम की मदद से दस्तावेजों की वैधता की पुष्टि की गई। हरिद्वार पुलिस का यह अभियान अवैध घुसपैठ पर नकेल कसने की बड़ी पहल माना जा रहा है।







