गदरपुर। पूर्वांचल संस्कृति का सूर्य उपासना का छठ पर्व नगर व आसपास के क्षेत्रों में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पर्व के अन्तिम दिन व्रतधारी महिलाओं ने प्रातः काल ही छठ पूजा स्थल पर पहुंचकर पूजा अर्चना की और सूर्य के दर्शन होते ही पूजा अर्चना के साथ सूर्य को अघ्र्य दिया और अपने पति एवं परिवार की दीघायु की कामना की तथा प्रसाद वितरण किया। यहां पूर्व पालिकाध्यक्ष अंजू भुड्डी एवं प्रतिनिधि राकेश भुड्डी द्वारा करीब 21 वर्ष पूर्व छठ पर्व के लिए छठ पूजा स्थल को तैयार करवाया गया था, जो आज इस छठ पूजा स्थल पर महिलाओं द्वारा पूजा अर्चना की जाती है। पूजा स्थल पर जमकर अतिशबाजी भी की गयी। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश खुराना,पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस, तारिक खान, सतीश मिढ्ढा, मनोज गुम्बर, रोहित सुदामा, परमजीत सिंह, राकेश भुड्डी, गुंजन मुरादिया, राजेश अरोरा,राम अवतार गुप्ता, निर्मल नारंग, उमेश गुप्ता, सौरव वर्मा, पीयूष वर्मा,शशांक तिवारी, सूर्यभान गुप्ता, रेनू गुप्ता, शकुन्तला वर्मा, ममता वर्मा, अंकिता वर्मा, अंकित वर्मा, शिल्पा वर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्षा अंजू भुड्डी,अंजली,शीला,रितू सिंह, प्रतिभा सिंह, सिरजावती शकुंतला वर्मा पिंकी सिंह, इंदु, सरस्वती देवी, सुभावती देवी, सुमन मिड्डा,शशिबाला,विरजावती देवी,सहित काफी संख्या महिलाए मौजुद थी। वहीं क्षेत्र के विभिन्न स्थानों सकैनिया, सुखशांतिनगर, बकैनिया, सूरजपुर,प्रेेमनगर आदि में भी व्रतधारी महिलाओं ने उगते सूर्य को अध्र्य देकर अपना व्रत खोलकर परिवार एवं क्षेत्र की सुख समृद्धि की मंगल कामना की।