गदरपुर । भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक नवीन अनाज मंडी के कार्यालय में संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता सरदार कृपाल सिंह गुंबर ने की। बैठक में किसानों के हितों को लेकर चर्चा के उपरांत आधा दर्जन प्रस्ताव पारित किए गए । भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मक्कड़ ने बताया कि वर्ग 5 की जमीनों पर काबिज सभी किसानों को भूमि का नजराना लेकर पूर्व की भांति किसानों को मालिकाना हक दिए जाने, आवारा पशुओं से किसानों की फसलों को हो रही परेशानी को देखते हुए इनकी व्यवस्था किए जाने, ब्लॉक गदरपुर क्षेत्र की सभी नहरों की सफाई कराए जाने तथा किसानों को नहरों के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाए जाने की व्यवस्था करने, विद्युत विभाग के द्वारा ट्यूबवेलों के बिलों के साथ जमानत राशि लगाई जा रही है जिसे तत्काल रोके जाने तथा गांव की आबादी की भूमि को स्वामित्व योजना के अंतर्गत क्षेत्रफल खतौनी में भी दर्ज किए जाने की मांग संबंधी प्रस्ताव पारित किए गए । इसके अलावा बैठक के दौरान पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई । इस मौके पर करनैल सिंह ,वीरेंद्र सिंह, मुख्तियार सिंह, कृपाल सिंह, गुरमीत सिंह ,विनोद कुमार गुंबर ,अशोक कुमार सेठी, सरदार सिंह, बलवंत कुमार, हरभजन सिंह ,गुरचरण सिंह,नंदा वल्लभ पांडे, देवी दत्त सुयाल आदि किसान मौजूद रहे ।







