Spread the love


जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बैठक में बताया कि पंतनगर एयरपोर्ट विस्तारीकरण हेतु 525 एकड़ भूमि एयरपोर्ट को हस्तगत कर दी गई है। उन्होने कहा कि एयरपोर्ट निदेशक द्वारा अवगत कराया गया है कि एयरपोर्ट चाहरदीवारी का टेण्डर हो चुका है, जिसका कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जायेगा। साथ ही उन्होने बताया कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण हेतु ग्राउण्ड सर्वे व पर्यावरणीय सर्वे कार्य प्रगति पर है।
जिलाधिकारी ने बताया कि पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की जद में आ रहे एनएचएआई मार्ग को डायर्वट किया जाना है जिस हेतु एनएचएआई को 103 एकड़ भूमि भी हस्तगत कर दी गई है। सड़क सर्वे कार्य किया जा रहा है साथ ही उन्होने बताया कि विस्तारीकरण के जद में आ रहे बायोटेक भवन, गो0 व0 पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के भवन, टी0डी0सी0, आदि के ध्वस्तिकरण के टेण्डर हो चुके है जो शीघ्र ध्वस्त कर दिये जायेगें।बैठक में अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा, मनीष बिष्ट, ओसी गौरव पाण्डे, निदेशक पंतनगर एयरपोर्ट मोनिका डेम्बला एवं पीडी एनएचएआई विकास मित्तल मौजूद थे।

You cannot copy content of this page