Spread the love

उत्तराखंड के हल्द्वानी से, जहां बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के एक निजी क्लिनिक में आज एसडीएम और नगर आयुक्त की संयुक्त टीम ने छापेमारी की।

  • जानकारी के मुताबिक, एसडीएम राहुल शाह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान जब क्लीनिक प्रबंधन से लाइसेंस मांगा गया, तो उन्होंने आयुर्वेदिक लाइसेंस पेश किया। जबकि मौके पर अंग्रेजी दवाओं का इस्तेमाल होता पाया गया।
  • एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि क्लीनिक में न केवल इलाज किया जा रहा था, बल्कि मरीजों को एडमिट भी किया जा रहा था। इतना ही नहीं, प्राथमिक जांच में यह भी प्रतीत हुआ कि वहां एक तरह से दंत चिकित्सा क्लीनिक भी संचालित किया जा रहा था। बिना उचित लाइसेंस और अनुमति के इस प्रकार की गतिविधि न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि मरीजों की जान के साथ भी खिलवाड़ है। फिलहाल प्रशासन ने अस्पताल प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा है और आगे की कार्रवाई के संकेत दिए हैं।
  • बनभूलपुरा क्षेत्र में इस तरह की गतिविधि सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि इस तरह के फर्जी अस्पतालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

You cannot copy content of this page