Spread the love


गदरपुर। पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी ने थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस मौके पर सीओ ने थाना परिसर, कार्यालय, मालखाने व हवालात में साफ-सफाई का जायजा लिया तथा कागजातों की जांच की। उन्होंने थाने में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों की समस्याओं को सुनते हुए आवश्यक कार्रवाई की बात कही। शनिवार को गदरपुर थाने पहुंचे सीओ ने थाना परिसर में मैस, बैरक, आगंतुक कक्ष, महिला एवं सीसीटीएनएस कक्ष और सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया। इस दौरान सीओ ने थाने में रखे शस्त्रों व आपदा संबंधी उपकरणों का भौतिक निरीक्षण किया तथा कर्मचारियों से आपदा उपकरणों के संबंध में जानकारी ली ।थाने के अभिलेखों की समीक्षा करते हुए सीओ ने सभी उपनिरीक्षकों को मुकदमे, मुकदमा वाहन, विवेचनाओं व प्रार्थना पत्रों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। कहा, थाने में आने वालों के साथ अच्छा और मधुर व्यवहार किया जाए तथा प्रार्थना पत्र के आधार उचित कार्रवाई की जाए।

You missed

You cannot copy content of this page