चंपावत जिले के लोहाघाट मे पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ काफी ज्यादा आक्रोश है। शुक्रवार को लोहाघाट के एकता चौक के व्यापारियों ने आशीष वर्मा के नेतृत्व में पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी । जिसके बाद व्यापारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पाकिस्तान का पुतला दहन किया। इस दौरान व्यापारियों की आँखों में आक्रोश था और दिलों में मासूमों के प्रति गहरी संवेदना। पूरे वातावरण में शोक और आक्रोश का भाव स्पष्ट दिखाई दे रहा था। व्यापारियों ने “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारों के साथ आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार से सख्त कार्यवाही की माँग की।स्पष्ट शब्दों में कहा, “अब और चुप नहीं रहेंगे, मासूमों की मौत बेकार नहीं जानी चाहिए । व्यापारियों ने कहा हमें पूरा विश्वास है हमारी सरकार व भारतीय सेना जरूर इसका बदला लेगी।व्यापारियों ने कहा जिस प्रकार से आतंकवादियों ने धर्म पूछ पूछ कर हिंदुओं को गोली मारी है वह एक कायराना हरकत है जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। व्यापारियों ने एक सुर में केंद्र सरकार से कार्यवाही की मांग की। पुतला दहन में हिंदू व मुस्लिम समुदाय के व्यापारी मौजूद रहे।







