Spread the love

करंट लगने से तीन लोग बुरी तरह झुलस गए। घायलों को प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए कराया गया भर्ती। हाइटेंशन 33 हजार केवी लाइन के नीचे स्कूल बस को खड़ा करने गए खटीमा निवासी स्कूली बस के चालक परिचालक ने बताया कि बिजली की तार लटकी हुई थी जिसके चलते उन्हें करंट लगा।
आपको बताते चले कि स्कूल के बाहर दो फैक्ट्रियों का सड़क पर अतिक्रमण होने के कारण बस को खड़ा करने की जगह न होने पर स्कूल बस चालक ने हाइटेंशन लाइन के नीचे बस को किनारे लगाया फिर जंगली बंदरों द्वारा पोल पर तार को लटकी देख बस चालक ने हटाना चाहा जिसमें करंट दौड़ रहा था और तीनों बस चालक परिचालक को करंट लग गया। जिससे तीनों बुरी तरह घायल हो गये, मौके पर पहुंची विद्युत विभाग की टीम ने करंट की तार को हटाया। वहीं अधिकारियों से पूछताछ पर अपर अभियंता विद्युत वितरण खंड अंबिका यादव का कहना है कि वह इसमें अवकाश पर चल रहे है इस पर सहायक अभियंता पवन उप्रेती को फोन किया तो उन्होंने कार्य को लेकर फील्ड में होने का हवाला दिया इस तरह से अधिकारी है इंटरव्यू देने से बचते रहे

You cannot copy content of this page