Spread the love

रूद्रपुर उत्तराखंड मिनिस्टरियल संघ शाखा उधम सिंह नगर का द्विवार्षिक निर्वाचन जिलाधिकारी कार्यालय उधम सिंह नगर मे दिनांक 18 नवंबर 2013 को संपन्न हुआ, जिसमे जनपद की तहसील, उपजिलाधिकारी कार्यालय एवं जिलाधिकारी कार्यालय मे तैनात मिनिस्टरियल कार्मिको के द्वारा प्रतिभाग किया गया, चुनाव अधिकारी, श्री कीर्ति बोन्याल , श्रीमती बीना मेहता, श्री देव प्रकाश चक्रवर्ती की निगरानी मे चुनाव कार्यक्रम सम्पादित किया गया.अध्यक्ष पद पर श्री गौरव रावत द्वारा श्री राहुल जोशी को 22 मतों से हराते हुए विजय प्राप्त की गयी, महामंत्री पद पर श्री मोहित चौहान द्वारा श्री प्रकाश पालनी को 27 वोटो से हराकर विजय हासिल की गयी,कोषाध्यक्ष पद पर प्रकाश गंगवार, उपाध्यक्ष पद पर आशुतोष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विकास कुमार, सयुक्त मंत्री माहिम पाण्डेय, संगठन मंत्री, राजेंद्र नेगी, संस्कार्तिक एवं क्रीड़ा मंत्री पर श्रीमती भावना शाही, संप्रेक्षक श्री हेम पाण्डेय,श्री प्रताप मेहरा सरक्षक निर्विरोध चुने गये.
निर्वाचन के उपरांत कर्मचारियों की समस्याओ एवं उनके निदान तथा राजकीय कार्यों को सुगमता से किये जाने के सम्बंध मे चर्चा की गयी।

You missed

You cannot copy content of this page