Spread the love

फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप द्वारा सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज के प्रति की गई कथित आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी के विरोध में रविवार को ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों और सदस्यों ने कोतवाली रुद्रपुर पहुंचकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही डीडी चौक पर अनुराग कश्यप का पुतला दहन कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया।

महासभा के प्रतिनिधियों ने ज्ञापन के माध्यम से अनुराग कश्यप पर ब्राह्मण समाज की भावना को आहत करने, जातिगत वैमनस्य फैलाने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। उनका कहना है कि निर्देशक ने सोशल मीडिया पर ब्राह्मणों के प्रति अत्यंत अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जिससे समाज में आक्रोश व्याप्त है।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा। डीडी चौक पर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान “अनुराग कश्यप मुर्दाबाद” के नारे गूंजे और आक्रोशित लोगों ने उनका पुतला फूंका।

ब्राह्मण महासभा ने यह भी कहा कि वे किसी भी हाल में समाज के सम्मान से समझौता नहीं करेंगे और कानून के दायरे में रहकर हर स्तर पर विरोध दर्ज कराएंगे।
इस दौरान पंडित मुकेशवशिष्ठ, पंडित देव ऋषि, पंडित पदम शर्मा, नितिन कौशिक, रजत दिक्षित, संदीप मिश्रा, इंद्रेश मिश्रा, धीरू त्रिपाठी, शंकर शरण मिश्रा, दीपक मिश्रा, गजेंद्र शर्मा शिवेश शर्मा, आशुतोष शर्मा, रामकिशन शर्मा, राहुल भारद्वाज, विनय दीक्षित, प्रकाश जोशी, सुभाष भारद्वाज, दीपक मिश्रा, विजय कुमार, जवाहर शर्मा, नितिन भारद्वाज, सुरेश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे

You cannot copy content of this page