
चारधाम यात्रा 2025 की शुरुआत 30 अप्रैल से हो रही है, जिसे लेकर हरिद्वार में विशेष तैयारियां की गई हैं। इस बार यात्रियों की सुविधा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी शुरू की जा रही है। अब 60% ऑनलाइन और 40% ऑफलाइन पंजीकरण होंगे।


हरिद्वार को यात्रा का मुख्य प्रवेश द्वार मानते हुए प्रशासन ने बैरागी कैंप, चमगादड़ टापू, ऋषिकुल मैदान और एक अतिरिक्त स्थान को होल्डिंग पॉइंट के रूप में विकसित किया है। यहां ठहरने, भोजन, चिकित्सा और रजिस्ट्रेशन की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
ऋषिकुल मैदान में 20 रजिस्ट्रेशन काउंटर लगाए जाएंगे। सुरक्षा के लिए CCTV कैमरे, ड्रोन निगरानी और अतिरिक्त बल तैनात किया जाएगा। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले रजिस्ट्रेशन कराएं और सभी जरूरी दस्तावेज साथ रखें।








