गदरपुर । पूर्व एजेण्डा सूचना दिनाँक 11.04.2025 के अनुक्रम में पालिकाध्यक्ष श्री मनोज कुमार की अध्यक्षता में नियत तिथि व समय पर बोर्ड बैठक प्रारम्भ हुई जिसमें अधिशासी अधिकारी द्वारा गत बैठक की कार्यवाही सुनाई गयी, जिसकी पुष्टि की गयी। लेखा लिपिक सुश्री प्रभा द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 का रू0 27,80,88,000.00 का बजट प्रस्ताव रखा गया। जिससे रू0 1,02,969.00 का लाभ का बजट पारित किया गया। साप्ताहिक बुद्धबाजार / दैनिक तहबाजारी/तालाब / टुकटुक के ठेकों पर प्रक्योमेन्ट कमेटी द्वारा निर्णय लिए जाने का प्रस्ताव पास किया गया। जनहित में एम्बुलेंस क्रय किये जाने पर विचार-विमर्श किया गया कि पूर्व में चल रहे कार्यो के भुगतान के उपरान्त तथा आवश्यक कार्यों की निविदा आमंत्रित उपरान्त माह जून में एम्बुलेंस क्रय कर ली जाये। निकाय के कार्मिकों का गोल्डन कार्ड बनाये जाने का भी प्रस्ताव पास किया गया। डोर-टू-डोर कूडा एकत्रीकरण का ठेका तथा समस्त वार्डों में सफाई कार्य आउट सोर्स के माध्यम से कराये जाने का प्रस्ताव पास किया गया। निकाय के गोदाम में निष्प्रोज्य सामग्री की नीलामी का भी प्रस्ताव पास किया गया। निकाय क्षेत्र में विकास कार्य हेतु निर्माण कार्य कराये जाने के लिए सभी सभासदों द्वारा प्रस्ताव रखे गये जिन्हे प्राथमिकता के आधार पास किया गया। परिवार रजिस्टर में नये नाम दर्ज करने हेतु राशन कार्ड,आधार कार्ड निरस्तीकरण एंव सभासद की संस्तुति पर नाम दर्ज करने हेतु प्रस्ताव पास किया गया। बोर्ड मीटिंग का संचालन अधिशासी अधिकारी संजीव मेहरोत्रा द्वारा किया गया।सौहार्दपूर्ण वातावरण में बैठक सम्पन्न होने पर सधन्यवाद के साथ बैठक समाप्ति की घोषणा पालिकाध्यक्ष मनोज कुमार गुम्बर द्वारा की गयी। जिसमें सभासद राधा मौर्या,नरगिस,सचिन गुप्ता,रजत कुमार,परमजीत सिंह,रमन छाबडा,मुकेश कुमार चावला,तवस्सुम,
फरदीन,विनीता के अलावा संदीप बत्रा,कार्यवृत्त लिपिक प्रधान सहायक मुकेश भण्डारी,लिपिक विजेन्द्र कुमार, लेखा लिपिक प्रभा देवी,मुकेश कुमार उपस्थित थे। सभासद शबाना वार्ड न0 10 का स्वास्थ्य खराब होने का पत्र प्रस्तुत किया गया।

