Spread the love

रुद्रपुर। सविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती की पूर्व संध्या डॉ भीमराव अम्बेडकर युवा मंच द्वारा के तत्वाधान मे नई घासमंडी से भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसका शुभारम्भ मुख्यातिथि विधायक शिव अरोरा व गदरपुर विधायक अरविन्द पाण्डेय द्वारा फीता काटकर किया गया।

इससे पहले अतिथियों द्वारा डॉ भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पर दीप प्रजलित कर उनको नमन किया।

वही शोभायात्रा घासमंडी से प्रारम्भ होते हुऐ अम्बेडकर द्वार आदर्श कॉलोनी से जनता स्कूल रोड से काशीपुर बाईपास रोड होते हुऐ भगत सिंह चौक पहुंची जो मुख्य बाजार होते हुऐ अम्बेडकर प्रतिमा पर आ कर अम्बेडकर मूर्ति पर कैंडल जालकर समापन हुआ।
कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे महिला युवा शामिल हुऐ ओर डॉ भीमराव अम्बेडकर के नारे लगाते हुऐ निकले, वही यात्रा मे गाजे बाजो की खूब गुंज नजर आयी ओर शोभायात्रा मे देश भक्ति व भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर आधारित सुंदर प्रस्तुति भी आकर्षण का केंद्र रही।

इस दौरान विधायक अरोरा ने कहा डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती की पूर्व संध्या रुद्रपुर नगर मे निकली भव्य शोभायात्रा धूमधाम से निकली,निश्चित रूप से करोड़ो दलितों शोषितो को मजबूत सविधान देकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने वाले डॉ अम्बेडकर का जीवन आज की पीढ़ी व हम सभी के लिये प्रेरणा देना वाला है उनके कारण ही भारत का लोकतंत्र आज सबसे मजबूत मना जाता है इस भव्य यात्रा के लिये कार्यक्रम सयोंजक दीपक कुमार व रंजीत सागर बधाई के पात्र है।
विधायक शिव अरोरा ने कहा डॉ भीमराव अम्बेडकर दिखाए मार्ग पर आज हम सभी चलकर समाजिक व राजनैतिक जीवन मे अपने कर्तव्य का निर्वाहन कर रहे है।

इस दौरान कार्यक्रम मे मेयर विकास शर्मा, दीपक कुमार, रंजीत सागर, किरन विर्क, शैलेन्द्र कोली, केपी गंगवार, सीपी शर्मा,सुशील कुमार, पार्षद विष्णु कुमार, राजेंद्र राठौर, राजेश जग्गा, एमपी मौर्य, धीरेश गुप्ता, मुकेश पाल, पवन राणा, सुनील यादव, मयंक कक्कड़, संदीप सागर, अशोक सागर, किरनपाल सागर, विकास कुकरेजा, बिट्टू चौहान, सुनील बाल्मीकि, वीरेंद्र आर्य व अन्य लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page