Spread the love

रामनगर के मालधन नंबर 6 में अंग्रेजी शराब की दुकान खोले जाने को लेकर ज़बरदस्त विरोध शुरू हो गया है। क्षेत्र की महिलाओं और लोगो ने अंग्रेजी शराब की दुकान पर धरना करते हुए धामी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की और शराब की दुकान को तुरंत बंद करने की मांग उठाई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सरकार विकास की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही, ना तो शिक्षा की समुचित व्यवस्था है, और ना ही इलाज के लिए कोई बेहतर सुविधा। लेकिन इसके विपरीत सरकार लोगों को शराब परोसने की तैयारी में जुटी है। ग्रामीणों का आरोप है कि शराब की दुकान कागज़ों में जिस जगह दर्शाई गई है, हकीकत में उसे एक भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में खोला जा रहा है, जिससे महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। इससे पहले भी युवाओं द्वारा धामी सरकार का पुतला दहन कर शराब की दुकान का विरोध दर्ज कराया गया था, लेकिन अब यह विरोध और उग्र रूप लेता जा रहा है। मालधन की जनता साफ कह रही है कि उन्हें शराब की दुकान नहीं, बेहतर भविष्य चाहिए। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की मांग को नजरअंदाज़ कर सरकार जिस तरह शराब की दुकानें खोल रही है, उससे जनाक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। जनता का कहना है की अगर ये शराब की दुकान सरकार बंद नहीं करती है तो हम पहले कार्मिक अनशन और बाद मे अमरण अनसन अनिश्चित कल के लिए करेंगे.

You cannot copy content of this page