टाटा मोटर्स लिमिटेड,पंतनगर द्वारा जिला आईसीडीएस विभाग के सहयोग से पोषण केंद्र (Parvarish Kendra) संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य बच्चों में कुपोषण को जड़ से समाप्त करना है। ऐसा ही एक पोषण केंद्र रुद्रपुर के भदईपुरा क्षेत्र में संचालित किया गया, जहाँ पास के आंगनवाड़ी केंद्र से 31 बच्चों को नामांकित किया गया था। यह केंद्र सितम्बर 2024 से संचालित हुआ और हाल ही में संपन्न हुआ, जिसमें सभी 31 बच्चों को कुपोषण से बाहर लाने में सफलता प्राप्त हुई। इस महत्वपूर्ण पहल को टाटा मोटर्स के एनजीओ साझेदार इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल डेवलपमेंट, किच्छा द्वारा क्रियान्वित किया गया। इस परियोजना में जिला महिला एवं बाल विकास विभाग, संबंधित सीडीपीओ, पर्यवेक्षकों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का भी सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ। यह सामूहिक प्रयास टाटा मोटर्स की सामुदायिक कल्याण और बाल स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

टाटा मोटर्स लिमिटेड पंतनगर की ओर से समापन समारोह के दौरान प्रदीप सांगवान (डीजीएम सप्लायर क्वालिटी), दीपक कुमार, श्रीमती आराधना, अरुण कुमार,अंकिता जुयाल, नीतिका जोशी ,अनिल वत्स, सीएसआर मैनेजर – प्रीतम मोतीलाल, श्रीमती बिंदुवासिनी (प्रोजेक्ट डायरेक्टर – आईएसडी), आईसीडीएस पर्यवेक्षक -श्रीमती यशोदा कार्की उपस्थित रहे।बी ए पी ल की टीम में शुभम और दीपक तथा बदईपुरा से अनुभव चौधरी जी बी वहां उपस्थित रहे और टाटा समूह के कर्मचारियों का स्वागत किया तथा भदईपुरा को सी एस आर के लिए चुनने पर आभार व्यक्त किया।









